झारखंड

jharkhand

crowd-kanwar-yatris-in-koderma-on-the-last-monday-sawan

ETV Bharat / videos

Sawan 2023: सावन की अंतिम सोमवारी को कोडरमा में लगा शिवभक्तों का तांता - Devotees throng Shiva temples

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 2:32 PM IST

सावन की अंतिम सोमवारी को कोडरमा में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. कांवर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को मुस्तौदी के साथ तैनात किया गया है. वहीं समाजसेवियों की ओर से रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए नींबू पानी और शर्बत की व्यवस्था की गई है. बता दें कि पिछले 24 साल से कोडरमा में सावन की अंतिम सोमवारी को कांवर पद यात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसमें बिहार, झारखंड और बंगाल से हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल होते हैं. शिवभक्त कोडरमा के झारनाकुंड से पवित्र जल का उठाव कर 14 किलोमीटर की कठिन यात्रा के बाद ध्वजाधारी पहाड़ पहुंचते हैं. जहां शिवभक्त 777 सीढ़ी चढ़कर पहाड़ की चोटी पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

Last Updated : Aug 28, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details