रामनवमी पर राममय हुआ रांची का मेन रोड, लाखों भक्त सड़क पर उतरकर जुलूस में हुए शामिल - Jharkhand news
रांची: रामनवमी को लेकर रांची के मेन रोड पर राम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. दोपहर 2 बजे से ही सभी अखाड़ो की शोभा यात्रा तपोवन मंदिर के लिए निकलने लगे. जुलूस के दौरान सभी अखाड़े और महावीर मंडल के लोग महावीरी पताके के साथ निकले. इस बार मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर लाइन टैंक रोड का झंडा सबसे बड़ा झंडा दिखा. राजधानी रांची की हृदयस्थली अल्बर्ट एक्का चौक पर लाखों लोग सड़क पर दिखें. लोगों की भीड़ को देखते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर आलोक कुमार, कोतवाली थाना इंचार्ज शैलेश कुमार देर शाम तक विधि व्यवस्था को मजबूत रखने में लगे हुए दिखे. वहीं, रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल भी शहर में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में दिखे.