सावन शुरू होते ही रांची के पहाड़ी मंदिर में भक्तों का लगा तांता, दूर दूर से भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु - Jharkhand news
रांची: सावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई से हो गई है. इस महीने में भगवान शिव की आराधना लोग करते हैं. सावन के पहले दिन रांची के पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई. यहां हर हर महादेव के नारे गूंजते रहे. पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण लोगों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी, इसीलिए इस वर्ष की पूजा भक्तों के लिए बेहद खास है. यहां सिर्फ रांची के ही नहीं बल्कि आसपास के जिले के भी लोग पूजा करने पहुंचते हैं. अनुमान लगाया जा सकता है कि पहली सोमवारी को बाबा का दर्शन करना भक्तों के लिए एक चुनौती होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST