बाबाधाम में भक्ति की बह रही धारा, 54 फीट का कांवर 54 घंटे में लेकर पहुंचे श्रद्धालु - deoghar news
देवघरः श्रावण माह के शुरू होते ही श्रद्धालु कांवर को सजा धजा कर जल लेकर बाबाधाम पहुच रहे हैं. वहीं बाबाधाम में अदभुत नजारा देखने को मिला.पटना सिटी के मारूफगंज से 54 फीट का कांवर लेकर करीब 400 लोगों का जत्था बाबाधाम पहुचा है. इस कांवर पर बाबा भोलेनाथ से लेकर मां काली विराजमान है. अजगैबीनाथधाम से बाबाधाम तक का सफर मात्र 54 घंटे में इनलोगों ने तय किया. लगातार 2008 से अभी तक 15वें साल इतना बड़ा कांवर लेकर अजगैबीनाथ धाम से शिवभक्त कीर्तन करते हुए बाबा धाम पहुंचे हैं. जो बेहद ही अकर्षक लगता है. श्रद्धालु बताते हैं कि 2008 से लगातार यह विशाल कांवर यात्रा चलती आ रही है. जिसमे तकरीबन 400 से 500 लोग शामिल हैं. यह कांवर 54 फीट का है. जिसे लेकर यह यात्रा 54 घंटो मैं तय कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. कांवर पर चारों धाम, पाटन देवी, भगवान भोलेनाथ, सहित कई देवी देवताओं की आकृति की प्रतिमा लगाई गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST