देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में अंतिम सोमवारी को लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त - दामोदर भैरवी नदी
Published : Aug 28, 2023, 12:08 PM IST
|Updated : Aug 28, 2023, 2:53 PM IST
रामगढ़:देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर लाखों भक्त पहुंचे हुए हैं. जिसमें सब पूजा अर्चना कर दामोदर भैरवी नदी से जल लेकर चितरपुर, रामगढ़ सहित हजारीबाग के बड़कागांव में स्थित बुढ़वा महादेव तक पैदल यात्रा करके भगवान शिव पर जलाभिषेक करेंगे और मंदिर प्रांगण में स्थित 18 फीट के शिवलिंग पर भी जलाभिषेक कर भोले बाबा का आशीर्वाद ले रहे हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि सावन में मां छिन्नमस्तिका देवी और भोले बाबा के दर्शन एक साथ हो जाते हैं. एक तो दामोदर भैरवी नदी का संगम स्थल है, दूसरी ओर शिव और शक्ति दोनों की आराधना एक साथ हम लोग कर लेते हैं. जिससे दोनों का आशीर्वाद हम लोगों को मिल जाता है. रजरप्पा न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि यहां शिव और शक्ति दोनों का वास है. आने वाले भक्तों को शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद एक साथ प्राप्त हो जाता है.
इसे भी पढ़ें:VIDEO: मलमास से पहले शुभ तिथि पर मां छिन्नमस्तिका की पूजा के लिए उमड़े भक्त, लगी 2 किमी लंबी कतार