जामताड़ा में छठ घाटों पर डूबते सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य, लोगों में दिखा गजब का उल्लास
Published : Nov 19, 2023, 9:25 PM IST
Chhath Puja 2023. लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने जिले के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहर से लेकर गांव तक विभिन्न नदियों और तालाबों के घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं जामताड़ा के अजय नदी के छठ घाट पर भी आस्था का अद्भुत नजारा नजर आया. छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान लोगों में खासा उत्साह नजर आया. कई श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ छठ घाट तक पहुंचे थे. वहीं छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. वहीं छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चौथे दिन सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ पर्व संपन्न हो जाएगा.