झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

VIDEO: गिरिडीह में चैती छठ, भक्तों ने दिया उदीयमान सूर्य को अर्घ्य - झारखंड न्यूज

By

Published : Mar 28, 2023, 8:47 AM IST

गिरिडीहः मंगलवार को चैती छठ को लेकर भक्तों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया, इसके साथ ही चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन हो गया. गिरिडीह जिला में अहले सुबह से ही चैती छठ को लेकर भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य देने के लिए शहर के अरगाघाट, बुढ़वा तालाब, पचम्बा समेत कई नदी और तालाब के विभिन्न घाटों पर छठ व्रती पहुंचे. यहां पानी में खड़े रहकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके अलावा पपरवाटांड़, महेशलुंडी, राजधनवार के कई गांव के अलावा जिला के विभिन्न गांव और मोहल्लों में छठ व्रतियों ने भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य दिया और परिवार की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की. इधर मंगलवार को गिरिडीह में चैती छठ को लेकर सुबह शहर के छठ घाटों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था की थी. शहर के सभी मार्गों पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. यह रोक भीड़ के हटने तक लगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details