गिरिडीह में छठ पूजाः भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया, नदी-तालाब में उमड़ा आस्था का सैलाब - भगवान भास्कर की आराधना
Published : Nov 19, 2023, 7:43 PM IST
गिरिडीह में छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. विभिन्न छठ घाट पर भक्तों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान छठ घाटों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. शहर के अरगाघाट, शास्त्रीनगर, शिवशक्ति घाट, पचम्बा बुढ़वा तालाब के अलावा शहर से सटे पपरवाटांड़, बनियाडीह, करहरबारी, प्रखंड के राजधनवार के राजघाट, मिर्जागंज के जलीय सूर्य मंदिर में हजारों की संख्या में लोगों ने छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं पपरवाटांड़ के छठ घाट में सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक बासब चौधरी, सीसीएल के पदाधिकारी अनिल पासवान पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. इसके अलावा जिला के डुमरी, जमुआ, पीरटांड, गांडेय, बेंगाबाद, गावां, तिसरी, बिरनी, बगोदर, देवरी समेत सभी प्रखंड के लोग भगवान भास्कर की आराधना में जुटे रहे.