Sawan 2023: सावन की चौथी सोमवारी पर शिव मंदिर हरिहर धाम में उमड़े श्रद्धालु, भक्तों में उत्साह - झारखंड न्यूज
सावन की चौथी सोमवारी को लेकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक और उनकी पूजा-पाठ के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहर धाम की बात करें तब यहां भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी है. उनके द्वारा बाबा भोले का जलाभिषेक किया जा रहा है. साथ ही भगवान की पूजा-अर्चना की जा रही है. शिवभक्तों के द्वारा बोल बम और हर हर महादेव के नारे भी लगाए जा रहे हैं. मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक बताते हैं कि मंदिर का पट खुलते ही यहां अहले सुबह से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया. इस बीच हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. बताया कि शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला दिन भर जारी रहेगा. दूसरी और बगोदरडीह स्थित शिवालय, थाना परिसर स्थित शिवालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. बता दें बगोदर स्थित शिव मंदिर हरिहर धाम की ऊंचाई 65 फीट है. मंदिर का बनावट शिवलिंगाकार है. मान्यता है कि यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. बगोदर और बिष्णुगढ़ प्रखंड के आसपास के गांव के ग्रामीणों के अलावा दूर-दराज से भी भक्त यहां पहुंचते हैं.