साहिबगंज में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, दीप दान कर की सुख शांति की कामना - झारखंड न्यूज
Published : Nov 27, 2023, 3:59 PM IST
Kartik Purnima 2023. साहिबगंज में कार्तिक पूर्णिमा सह देव दीपावली के अवसर पर शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ी. जिला मुख्यालय और राजमहल अनुमंडल क्षेत्र स्थित सूर्य देव गंगा घाट पर भी सुबह से लोगों का आना-जाना लगा रहा. इस पूर्णिमा पर सफा होड़ आदिवासी के लोग भी पवित्र गंगा नदी में स्नान कर दीप दान कर सुख शांति की कामना की. गंगा किनारे लोग विधि विधान से पूजा कर दीप गंगा नदी में छोड़ा. गंगा किनारे दीपों की दिवाली मनायी गयी, कोई मिट्टी का दीप तो कोई नारियल का गुच्छा में दीप जलाकर मां गंगा में दान किया. बरहड़वा निवासी राम नाथ भगत अपनी पत्नी के साथ मुक्तेश्वर गंगा घाट पर पहुंच गंगा स्नान किया और मां गंगा को चुनरी व साड़ी और पान प्रसाद चढ़ाकर नमन किया. गंगा घाट पर आए श्रद्धालुओं ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का महत्व हम लोग जानते हैं, इस अवसर पर गंगा स्नान कर लेने से सारे पापों से मुक्ति हो जाती है, सारे तीर्थ का पुण्य गंगा में स्नान करने प्राप्त हो जाता है.