झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

Harihar Dham: अनोखे शिव मंदिर में भक्तों की भीड़, बाबा भोलेनाथ का कर रहे जलाभिषेक

By

Published : Jul 10, 2023, 9:18 AM IST

सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिला के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़नी देखी जा रही है. उनके द्वारा बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जा रही है. बगोदर स्थित भारत के अनोखे शिव मंदिर हरिहर धाम की करें तब यहां भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. सुबह में मंदिर का पट खुलते ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़नी शुर हो गई. इस बीच बोल बम और हर हर महादेव के नारे से मंदिर परिसर गूंजयमान हो रहा है. बाबा भोलेनाथ की आराधना के पूर्व बड़ी संख्या में शिवभक्तों के द्वारा बगल से गुजरे उत्तरवाहिनी जमुनिया नदी में स्नान किया जाता है और बाबा का जलाभिषेक करने के लिए जल लाया जाता है. मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक बताते हैं कि सावन की सोमवारी के मौके पर बाबा भोले पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ सुबह से होने लगी है जो शाम तक अनवरत जारी रहेगा. बता दें कि शिवलिंगाकार हरिहर धाम मंदिर के प्रति इलाके के लोगों की आस्था यह है कि यहां पूजा-आराधना करने से जीवन मंगलमय और सुखमय व्यतीत होता है. शिवलिंगाकार और 65 फीट ऊंची इस मंदिर को भारत का अनोखा शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details