VIDEO: मलमास से पहले शुभ तिथि पर मां छिन्नमस्तिका की पूजा के लिए उमड़े भक्त, लगी 2 किमी लंबी कतार
देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर में मलमास शुरू होने से पहले पूजा और मुंडन की शुभ तिथि होने के कारण शुक्रवार को भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. यहां मां की पूजा अर्चना के लिए छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, पूरा मंदिर परिसर क्यू कॉन्पलेक्स से लेकर करीब 2 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गयी. वैसे तो रजरप्पा मंदिर भक्तों की भीड़ हर वक्त रहती है. लेकिन मलमास लगने से पहले मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त होने के कारण भारी संख्या में भक्त यहां पहुंचे. प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना और मुंडन कराने के लिए पहुंचे. भीड़ लगने के दौरान कुछ देर के लिए मंदिर में अव्यवस्था का आलम हो गया. हालांकि मंदिर न्यास समिति और जिला पुलिस द्वारा अव्यवस्था को दूर किया गया और सभी श्रद्धालुओं को कतार में लगाकर दर्शन कराए गये.