Video: देवघर बाबा मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब - Deoghar news
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां अर्घा के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक कराया जा रहा है. सोमवार होने की वजह से भक्तों की लंबी कतार यहां लगी है. आलम यह है कि कांवरियों की कतार 12 किलोमीटर दूर कुमेठ तक जा पहुंची है. अहले सुबह से ही दर्शन के लिए कांवरियों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. धर्म ग्रंथ विष्णु पुराण में वर्णित है कि कलयुग में शिव की पूजा अर्चना करने से मुक्ति मिलती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST