Video: देवघर के बाबा धाम में उमड़े श्रद्धालु
सावन की पहली सोमवारी को लेकर देवघर के बाबा धाम में पूजा के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं. अहले सुबह से ही बाबा मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धलुओं की कतारें लग गयीं. भक्तों ने धतूरा, बेलपत्र, फूल, अक्षत के साथ शिवलिंग पर अर्घा के माध्यम से जलाभिषेक किया. इस दौरान हर-हर महादेव, बोल बम, बम भोले के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गयी. आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पेट सुबह 3 बजे ही खोल दिया गया. श्रद्धालुओं की कतार मंदिर से 12 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है. श्रद्धालु बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी से जल लाकर 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर भगवान शिव पर जलाभिषेक कर रहे हैं. सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. यहां बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने बाबा मंदिर देवघर पहुंच रहे हैं. मंदिर के प्रांगण में बाह्य अर्घा की व्यवस्था की गई ताकि जो श्रद्धालु लंबी कतार में नहीं रह सकते हैं. वो आसानी से बाह्य अर्घा से जलाभिषेक कर सकते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST