झारखंड

jharkhand

Dumri By Election: बारिश में भी नहीं थमे मतदाताओं के कदम, नक्सल प्रभावित इलाके में जमकर वोटिंग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 4:19 PM IST

बारिश में भी नहीं थमे मतदाताओं के कदम

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. डुमरी विधानसभा के कई मतदान केंद्र नक्सल और अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित हैं. यहां के लोग पहले नक्सलियों के खौफ से वोट डालने से डरते थे. लेकिन इस उपचुनाव में नक्सलियों के गढ़ में जबरदस्त वोटिंग हो रही है. यहां नक्सल प्रभावित पलामू, पिपराडीह, हरलडीह, पिलपिलो, कंजकीरो, पेंक नारायणपुर मोचरो में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. नक्सल प्रभावित इलाकों में बूथों की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले की गई है. हल्की और लगातार वर्षा के बीच मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदाता छाता लेकर मतदान के लिए अपनी बारी के आने का इंतजार करते दिखे. मतदान केंद्र संख्या 278 जो राज्यकृत मध्य विद्यालय धधकी बेड़ा में लोकतंत्र के महापर्व की ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. महिलाएं छोटे बच्चे को गोद में लेकर मतदान करने पहुंचीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details