झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

शिवगंगा में दिन-रात तैनात रहेगी एनडीआरएफ की टीम, श्रद्धालु बेफिक्र होकर लगाएंगे डुबकी - ETV Jharkhand

By

Published : Jul 16, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

देवघर में 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाली राजकीय श्रावणी मेला के दौरान शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम चौबीसों घंटे मौजूद रहेगी. अब श्रद्धालु बेफिक्र होकर शिवगंगा में डुबकी लगाएंगे. श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भर कर देवघर आ रहे हैं. देवघर में पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है. गली-गली बोलबम के नारे गूंज रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. देवघर की शिवगंगा में श्रद्धालु की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की एक टीम (NDRF-National Disaster Response Force) की तैनाती की गई है जो वहां हमेशा मौजूद रहेंगे ताकि किसी तरह की आपदा आए तो उससे फौरन निपटा जा सके. एनडीआरएफ के अस्सिटेंट कमांडेंट अविनाश कुमार साही ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि एनडीआरएफ की टीम में ट्रेंड गोताखोर और आपदा से बचाव के लिए बोट, ऑक्सिजन सहित अन्य सामान मौजूद हैं. वहीं बाबा मंदिर में एनडीआरएफ की आठ सदस्यीय टीम दिन रात तैनात रहेगी. यह टीम किसी भी प्रकार के आपदा से निपटने और मदद के लिए तत्पर रहेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details