झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

देवघर उपायुक्त ने बांटे कंबल, लोगों को ठंड से मिलेगी राहत

By

Published : Dec 2, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

देवघर: उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नगर निगम क्षेत्र स्थित मालोडीह बस्ती सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर असहाय, दिव्यांग, रिक्शावाले और जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया (Deoghar Deputy Commissioner Distributed Blankets). इस दौरान लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और ठंड के प्रति लोगों को सचेत कर ठंढ से बचने की सलाह दी. इसके अलावा बस्ती में रह रहे लोगों से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड के मिल रहे लाभ से अवगत कराया. साथ ही मौके पर उपस्थित बुजुर्ग व्यक्ति को पेंशन न मिलने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया. वहीं मोके पर मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जितना हो सकेगा जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद की जाएगी. खबर मिली था कि कुछ गांव के लोगों को ठंड से बचने के लिए उपयुक्त वस्त्र नही हैं. जिसको तुरत संज्ञान में लेकर राज्य सरकार के आदेश पर कंबल वितरण किया गया. और बहुत से ऐसे लोग मिले जिनको अभी तक वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा वैसे लोगो को जल्द पेंशन लाभ मिले, इसके लिए संबंधित अधिकारी को कहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details