Video: 60-40 की आग पहुंची पलामू, छात्र और युवाओं ने शुरू किया आंदोलन - पलामू न्यूज
पलामू: नियोजन नीति 60-40 की आग पलामू पहुंच चुकी है. पलामू में भी युवा अब सड़कों पर उतरकर आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं. सोमवार को 60-40 नियोजन नीति के विरोध में युवा और छात्र सड़कों पर उतरे. पलामू के रेडमा से युवा जुलूस निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचे. युवा और छात्रों ने समाहरणालय में प्रदर्शन के बाद, अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने 60-40 नियोजन नीति को रद्द करने की मांग की गई है. युवा काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे और अपने हाथों में तख्तियां लेकर नियोजन नीति का विरोध करते रहे. युवाओं ने कहा कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार ने नौकरी देने की बात कही थी लेकिन पूरा मामला नियोजन नीति में उलझ कर रह गया है. युवाओं की उम्र जा रही है और उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. सरकार नियोजन नीति को स्पष्ट करके युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास करे. छात्रों का नेतृत्व कर रहे युवा आशीष भारद्वाज ने बताया कि झारखंड सरकार भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, नियोजन नीति स्पष्ट करके नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो युवा बड़ा आंदोलन करेंगे.