देखें Video: बोकारो में रंगदारी की मांग, पिटाई का फुटेज सीसीटीवी में कैद - Bokaro news
बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के बी रोड स्थित डीके मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में दिनदहाड़े कुछ असामाजिक तत्व पहुंचे और दुकानदार जितेंद्र नारायण गुप्ता के साथ मारपीट की. पांच-छह की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने दुकानदार से 40 हजार रुपये रंगदारी मागी (Demand for extortion from shopkeeper in Bokaro). रंगदारी की राशि नहीं देने पर पिटाई कर दी. यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो वायरल है. दुकानदार ने हरला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी है. उन्होंने कहा कि पैसे की लेनदेन की वजह से मारपीट हुई है. मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST