साहिबगंज रबिता हत्याकांड की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग: दीपक प्रकाश - रांची न्यूज
नई दिल्ली: झारखंड के साहिबगंज रबिता हत्या कांड मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Rajya Sabha MP Deepak Prakash) ने सीएम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी महिला की जिस तरह से निर्मम हत्या हुई और टुकड़ों में उसकी लाश मिली राज्य सरकार मौन धारण किए हुए है. पीएफआई और धर्मांतरण की ये साजिश है, जिसको अंजाम दिया जा रहा है और जिसका संरक्षण भी सोरेन सरकार कर रही है. मैंने राज्यसभा में इस मुद्दे के सन्दर्भ में नोटिस दिया है. सम्भव है कि मंगलवार को समय मिले. भाजपा लगातार इस मामले में आंदोलन कर रही है. इसके अलावा दीपक प्रकाश ने पीड़िता के परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई की मांग (Sahibganj Rabita Murder Case in Fast Track) की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST