मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया शव, हत्या की आशंका - निरसा पुलिस
धनबाद: जिले के निरसा में एक अज्ञात दफन शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फिर से बाहर निकाला गया. बता दें कि बीते दिनों निरसा के तेतुलिया मोड़ के पास एनएच 2 के किनारे एख अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसे पुलिस ने भलजोरिया शमशान घाट में दफना दिया था. बताया जाता है कि मृतक की पहचान महेश महतो के रूप में हुई है, जो बाघमारा का रहने वाला था. महेश महतो गोविंदपुर के एक कारखाने में काम करता था. शव मिलने के दो दिन पहले से वह कारखाने से गायब हो गया था. परिजनों को सूचना मिली कि निरसा में एक अज्ञात शव मिला है. जिसके बाद वे शव की शिनाख्त करने निरसा पहुंचे. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकालने का काम शुरू किया गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बता दें कि 14 जून को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतुलिया मोड़ के पास बंद पड़े पेट्रोल पंप की झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसे निरसा पुलिस ने पोस्टमार्टम करा अज्ञात शव होने की वजह से भलजोरिया शमशान घाट में दफना दिया था. जिसे मजिस्ट्रेट निरसा सीओ नितिन शिवम गुप्ता की मौजूदगी में निकाला गया.