Pakur News: युवक का मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - पाकुड़ में हत्या
पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के तीलपहाड़ी गांव में एक युवक का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आउटपोस्ट प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर प्रखंड के हमरुल गांव निवासी 20 वर्षीय मुकेश राजवंशी अपने घर सोमवार रात को नहीं पहुंचा था. मंगलवार सुबह तीलपहाड़ गांव के कुछ ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी. मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी मालपहाड़ी ओपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी आशीष कुमार दलबल के साथ तीलपहाड़ गांव पहुंचे और शव को जब्त कर मृतक के परिजन सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की. मृतक के पिता शीतल राजवंशी ने बताया कि उसके पुत्र की किसी ने हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया है. इस मामले में ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है, लेकिन पोस्टमाटम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पायेगा. ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मृतक के पिता सहित अन्य का बयान दर्ज कर हर बिंदु पर जांच की जा रही है.