VIDEO: बोकारो डीसी ने किया वेयरहाउस का निरीक्षण, 5 करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण - Bokaro News
बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने बुधवार को समाहरणालय के पास 5 करोड़ की लागत से बन रहे वेयरहाउस का निरीक्षण किया (Warehouse in Bokaro). उन्होंने वेयरहाउस के फर्निशिंग कार्य का जायजा लिया और भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता को कई दिशा निर्देश दिए. बोकारो जिला में ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए अपना वेयरहाउस नहीं था, जिस कारण जिला प्रशासन को बोकारो स्टील पर निर्भर रहना पड़ता था. बीएसएल के स्कूल को वेयर हाउस बनाकर ईवीएम रखा जाता था. लेकिन अब बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा खुद का वेयरहाउस बनवाया जा रहा है, जो काफी आधुनिक है. जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सहित मतदान से संबंधित सामानों को सुरक्षित रखा जाएगा. डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जल्द ही इसका काम पूर्ण हो जाएगा और जिला प्रशासन इस वेयरहाउस का इस्तेमाल करने लगेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा वार इस में ईवीएम मशीन रखने के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं. निर्वाचन संबंधित अधिकारियों के लिए चेंबर भी बनाया गया है और चुनाव के वक्त ट्रेनिंग सहित अन्य कार्य को संपादित करने के लिए हॉल भी बनाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST