Video: समर डांस कैंप में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा, रंगारंग डांस से बांधा समां
गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में डांस कैंप समर सीजन का आयोजन हुआ. जिसमें टीवी रियलिटी शो डीआईडी 6 और डांस प्लस 4 फेम आर्टिस्ट रिंकू जैज के निर्देशन में गोड्डा की प्रतिभाओं को निखारा गया. यह कैंप एक सप्ताह चला. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई. टीवी सेलिब्रेटी रिंकू जैज की सप्ताह भर की मेहनत स्थानीय प्रतिभाओं में साफ दिखी. उन्होंने कहा कि गोड्डा जैसे छोटे शहरों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इस दौरान बच्चों के द्वारा गायन के साथ नृत्य विधा की अनूठी प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. इसके बाद देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा, जिसका नगर वासियों ने लुत्फ उठाया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक अमित मंडल ने कहा कि डिजिटल दुनिया में गांव की प्रतिभा देश और दुनिया तक पहुंच रही है. लोग रातों रात स्टार बन जा रहे हैं. ऐसे में गोड्डा जैसे जगह में प्रतिभाओं को निखारने का ऐसा प्रयास सचमुच काबिले तारीफ है. उम्मीद करेंगे कि हमारे यहां के बच्चे आने वाले समय में देश और दुनिया में शोहरत की बुलंदियां चूमें.