झारखंड

jharkhand

गिरिडीह में डहरे सोहराय का आयोजन

ETV Bharat / videos

गिरिडीह में डहरे सोहराय का आयोजन, लोक गीतों पर कलाकारों के साथ थिरके लोग - झारखंड न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 8:01 PM IST

वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कुड़मी जनजाति समाज के द्वारा डहरे सोहराय का आयोजन रविवार को किया गया. इसके तहत बगोदर प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड के किनारे 9 अखाड़े सजाए गए. जिसमें स्थानीय कलाकारों सहित दूर-दराज से आए कलाकारों के द्वारा झारखंड की लोक संस्कृति से संबंधित गीत-नृत्य के जलवे बिखेरे गए. अखड़ा सजाकर, चौका पुराकर और कुल देवता की पूजा सहित अन्य सामाजिक रिवाजों के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इसे लेकर विभिन्न अखाड़ों को आकर्षक तरीके से सजाया गया. अखाड़ों में ढोल और मांदर की थाप पर विभिन्न गीत और झुमर पर पुरूषों के साथ महिलाएं भी थिरकती नजर आईं. बगोदर के घंघरी काली मंदिर परिसर में आयोजित डहरे सोहराय को लेकर अखाड़ा को आकर्षक तरीके से सजाया गया. पूर्व जिप सदस्य सह भाकपा माले नेता गजेंद्र महतो के नेतृत्व में यहां डहरे सोहराय का आयोजन किया गया. नावाडीह प्रखंड के तेलो इलाके की झुमर टीम के द्वारा यहां एक से बढ़कर एक गीत और झुमर की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा की गई. बगोदर बस स्टैंड में पुरूलिया की टीम के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. इसके अलावा 9 अलग-अलग जगहों पर डहरे सोहराय का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details