झारखंड

jharkhand

Cultural program organized in Hussainabad

ETV Bharat / videos

पलामू के हुसैनाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, भोजपुरिया कलाकारों ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर - पलामू न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2023, 10:47 AM IST

पलामू: हुसैनाबाद के कर्पूरी ठाकुर अनुमंडलीय मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह, एनसीपी के वरिष्ठ नेता बिनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. भोजपुरी जगत की मशहूर कलाकार अनुपमा यादव, चंदन यादव, डिंपल सिंह और माही मनीषा ने एक से बढ़कर एक गीत- संगीत प्रस्तुत किया. कलाकारों ने श्रोताओं को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया. भोजपुरी कलाकारों के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हुसैनाबाद समेत पलामू और बिहार के श्रोता पहुंचे थे. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव होता है. उन्होंने कहा कि आज भाग दौड़ के जीवन में इस तरह के कार्यक्रम से राहत मिलती है. जीवन में काम के साथ मनोरंजन जरूरी है. सूर्या सिंह ने कहा कि गीत संगीत का कार्यक्रम हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र के युवाओं को काफी पसंद है. उनकी मांग पर यह आयोजन किया गया. आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details