झारखंड

jharkhand

Murder of youth from primitive tribe in Latehar

ETV Bharat / videos

गिरिडीह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, DUET गीत गाने वाले थापा ने लोगों को झूमाया - Jharkhand news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 2:12 PM IST

गिरिडीह:Cultural program in Giridih छठ पूजा को लेकर सोमवार की शाम को जिले के महेशलुंडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, माइंस मैनेजर आरपी यादव और मुखिया शिवनाथ साव ने किया. विनोद साव तीर्थ यात्रा सेवा संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से आये कलकारों ने एक से एक प्रस्तुति की. भक्ति, देशभक्ति गीत पर नृत्य के अलावा झांकी भी निकाली गई. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजेश थापा नामक कलाकार रहे. इस कलाकार द्वारा महिला और पुरुष की आवाज में गीत प्रस्तुत किया गया. इनके द्वारा गए गीत ने शमा ही बांध दिया. लोग इस कलाकार की तारीफ करते दिखे. राजेश के अलावा मोना नामक कलाकर ने सेक्सोफोन से धुन की प्रस्तुति की तो मो असलम द्वारा देशभक्ति गीत गए गए. मुखिया शिवनाथ साव ने बताया कि छठ पर्व पर हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन होता हैं. इस मौके पर विनोद साव, राजेश यादव, मृत्युंजय सिंह, अशोक दास, मनोज साहू, बिरेन्द्र मंडल, संजय राम, अनूप साहू, जगत पासवान, बलराम यादव, रमेश, कुणाल समेत कई लोग मौजूद थे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details