झारखंड

jharkhand

बोकारो में सीआरपीएफ जवानों ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया

ETV Bharat / videos

बोकारो में रन फॉर यूनिटी में सीआरपीएफ जवानों ने लिया भाग, एकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का दिया संदेश - नेशनल यूनिटी डे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 1:49 PM IST

बोकारो: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 26वीं बटालियन द्वारा बोकारो में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम बटालियन के चास यूनिट कैंप में आयोजित किया गया. जिसका नेतृत्व बटालियन के कमांडेंट राजीव रंजन और द्वितीय कमान पदाधिकारी श्री नारायण बलाई ने संयुक्त रूप से किया. द्वितीय कमान पदाधिकारी श्री नारायण बलाई ने कहा कि यह कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद खास है. भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट और दूसरा हमारा देश नेशनल यूनिटी डे मना रहा है. इन दोनों अवसर पर कार्यक्रम रन फॉर यूनिटी रखा जाता है. इस रन फॉर यूनिटी के लिए यहां के सीआरपीएफ के 26वीं बटालियन तथा लोकल लोग के साथ मिलकर यह आयोजन कर रहे हैं. जिसमें सब बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसका उद्देश्य है कि देश के नागरिक फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित हो. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details