झारखंड

jharkhand

Crowd of tourists in Patratu Valley

ETV Bharat / videos

VIDEO: पतरातू घाटी में उमड़ा जन सैलाब, भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस के छूटे पसीने - पतरातू लेक रिजॉर्ट में पर्यटक

By

Published : Aug 15, 2023, 9:19 PM IST

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग झंडे के साथ पतरातू वैली और पतरातू लेक रिजॉर्ट में घूमने पहुंचे. दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की इतनी भीड़ लग गई कि भीड़ को कंट्रोल करने में पतरातू पुलिस के पसीने छूट गए. वाहनों को किनारे खड़ा करवाने और जाम न लगे इसकी व्यवस्था करते दिखे पुलिस कर्मी. रामगढ़ जिले का ही नहीं बल्कि झारखंड का सबसे खूबसूरत पतरातु लेक रिजॉर्ट है. जहां की हरी भरी वादियां घुमावदार सड़क और लेक रिजॉर्ट का किनारा लोगों को लुभाता है. झंडा फहराने के बाद कार्यालय सहित स्कूल कॉलेज बंद हो गए थे और छुट्टी का आनंद लेने के लिए रांची और आसपास के जिले से पर्यटक पतरातू पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details