CM Hemant Soren In Dumri: डुमरी में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Jharkhand news
गिरिडीह: बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम गिरिडीह के डुमरी में निर्धारित हुआ है. बुधवार को वे केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. उनके साथ कैबिनेट के सहयोगी उत्पात एवम मधनिषेध मंत्री बीबी देवी भी रहेंगी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मंच तैयार हो चुका है. डुमरी में दोपहर लगभग दो बजे सीएम कार्यक्रम शामिल होंगे. यहां के बाद सीएम गिरिडीह पहुंचेंगे. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के दिवंगत पिता स्व शंभू नाथ के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां सीएम के अलावा कई मंत्री व विधायक पहुंचेंगे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए डुमरी में भीड़ उमड़ी है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता व कार्यकर्त्ता के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के कार्यकर्ता सीएम का भाषण सुनने यहां पहुंचे हैं. इस क्षेत्र के विधायक रहे जगरनाथ महतो के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव होना तय है. उपचुनाव से पूर्व दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री भी बना दिया गया है. इस डुमरी विधानसभा सीट के उपचुनाव में बेबी देवी ही पार्टी की उम्मीदवार रहेगी. ऐसे में बुधवार के इस कार्यक्रम को आगामी चुनाव से देखा जा रहा है.