धनबाद में रावण दहन को लेकर उमड़ी भीड़, विधायक ढुलू महतो ने कहा- समाज में मौजूद रावण का वध भी जरूरी - Crowd of people gathered in Dhanbad
Published : Oct 25, 2023, 11:19 AM IST
धनबाद:कोयलांचल में दुर्गोत्सव का समापन विजयादशमी के साथ हो गया. इस दौरान पूरे शहर में दुर्गा पूजा की धूम रही. वहीं अगर विजयादशमी की बात करें तो यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. वहीं इस दिन जगह-जगह पर रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है. इसी को लेकर बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के मालकेरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 60 ऊंची रावण की प्रतिमा लगाई गई थी. रावण दहन को देखने बाघमारा के अलावा आसपास और धनबाद के कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ढुलू महतो शामिल हुए. कमेटी के सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया. विधायक ढुलू महतो ने कार्यक्रम की शुरुआत की. रावण दहन के दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. विधायक ढुलू महतो ने कहा कि यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. साथ ही कहा कि समाज में उपस्थित रावण का वध भी जरूरी है.