Video: नए साल का जश्न मनाने के लिए पिकनिक स्पॉट पर लोगों की उमड़ी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - नए साल का जश्न
Published : Jan 1, 2024, 8:26 PM IST
New Year Celebration in Palamu. पलामू:नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए पहले दिन पलामू के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी. पलामू जोन में 150 से भी अधिक पिकनिक स्पॉट चिन्हित किए गए थे. लोगों की सबसे अधिक भीड़ केचकि संगम और बेतला नेशनल पार्क के इलाके में थी. पिकनिक स्पॉट पर लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे पर पुलिस बल तैनाती और वाहनों की जांच की जा रही थी. पिकनिक स्पॉट के अलावा विभिन्न चौक चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. शाम तक पलामू के किसी भी इलाके से अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. नए वर्ष के जश्न मनाने के लिए लोग अधिकतर नदियों के किनारे और प्राकृतिक जल स्रोतों के नजदीक पहुंचे थे. नए वर्ष को लेकर पुलिस ने भी अपील की थी और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया गया था. पुलिस ने 2024 में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े को कम करने की योजना तैयार की थी. इसी वजह से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था.