मकर संक्रांति के अवसर पर दुमका के बासुकिनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़, भगवान शिव को तिल, गुड़ और दही का लगा रहे भोग - बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़
Published : Jan 15, 2024, 12:29 PM IST
दुमकाः मकर संक्रांति के अवसर पर बासुकिनाथ धाम मंदिर में सुबह से जलार्पण और तिल, गुड़ और दही का भोग लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. स्नान-दान के महापर्व पर श्रद्धालु पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भोलेनाथ को जल के साथ तिल और तिल के बने खाद्य सामग्री अर्पण कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर भोलेनाथ को दही चूड़ा एवं तिल के बने लड्डू का भोग लगाया गया और इसके साथ ही लोग मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को पंक्ति बद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है. बासुकिनाथ मंदिर की परंपरा रहा है कि लोग अपार तिल, गुड़, दही का भोग लगाने के साथ ही अपने घरों में मकर संक्रांति पर्व मनाते हैं.