Navratri 2023: सरायकेला के आदित्यपुर एम टाइप पूजा पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़, खंडहरनुमा मंदिर का दिया गया है स्वरूप - सरायकेला न्यूज
Published : Oct 18, 2023, 8:05 AM IST
सरायकेला: आदित्यपुर ओल्ड एम टाइप मैदान स्थित प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा बनये गये भव्य और आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल को देखने के लिए कलश स्थापना के दिन से हो दर्शकों की आवाजाही शुरु हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन से लोगों की आवाजाही जारी है. शाम ढलते ही लोगों की संख्या भी बढ़ जाती है. भक्त पूजा पंडाल के दर्शन करने के साथ-साथ वहां प्रतिदिन संध्या समय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ उठा रहे हैं. इस वर्ष यह पूजा कमेटी आयोजन का गोल्डन जुबली वर्ष मना रही है. यहां वर्ष 1973 में दुर्गा पूजा समारोह के आयोजन की शुरुआत की गई थी. पूजा कमेटी के द्वारा इस वर्ष यहां दक्षिण भारत के खंडहरनुमा व गुफानुमा मंदिर की आकृति का पूजा पंडाल बनवाया गया है. आगंतुक श्रद्धालुओं को माता रानी का दर्शन करने के लिए गुफा मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है. जहां पहाड़ के बीच मां दुर्गा की चार प्रतिमा स्थापित की गई है. पंडाल के आंतरिक भाग को अत्यंत आकर्षक स्वरूप प्रदान करने का काम भी किया गया है.