रांची में हॉकी की दीवानगी, स्टेडियम हुआ ओवरक्राउडेड, दर्शकों को लौटाया गया वापस - स्टेडियम ओवरक्राउडेट
Published : Nov 4, 2023, 6:47 PM IST
रांची: राजधानी रांची में हॉकी के प्रति दीवानगी देखने को मिल रही है. एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में शनिवार को भारत और कोरिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होना है. मैच को लेकर दर्शकों में बेहद उत्साह है. आलम यह है कि शाम पांच बजे ही पूरा स्टेडियम ओवरक्राउडेड हो गया. जबकि हजारों की संख्या में लोग अभी भी लाइन लगाकर सड़कों पर मौजूद हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल स्टेडियम के बाहर तैनात करना पड़ा है. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023
माइक से करना पड़ रहा है अनाउंस:भारत और कोरिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग रांची पहुंचे हैं. आलम यह है कि अब स्टेडियम में पैर रखने की भी जगह नहीं बची है. पुलिस कर्मियों के द्वारा माइक के द्वारा लगातार यह एनाउंस किया जा रहा है कि दर्शक अपने-अपने घर लौट जाएं, स्टेडियम में जगह नहीं बची है. पुलिस वाले दर्शकों से यह भी अपील कर रहे हैं कि जिन्हें स्टेडियम में जगह नहीं मिली है वे मोरहाबादी मैदान में लगे स्क्रीन पर मैच देखें.