खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने उमड़ी लोगों की भीड़, दिखा जबरदस्त उत्साह - योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन
Published : Nov 15, 2023, 11:39 AM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 11:02 AM IST
खूंटी: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जनस्थली उलिहातू पहुंच रहे हैं. उलिहातू पहुंचकर पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री उलिहातू से सीधे खूंटी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. बिरसा कॉलेज परिसर स्तिथ फुटबॉल स्टेडियम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी के लोगों सहित पूरे देशवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए सभा स्थल तैयार है. वहीं पीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है. सभा स्थल पहुंचीं महिलाओं को उम्मीद है कि उनके संबोधन और योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन के बाद उन्हें योजनाओं का लाभ जरूर मिलेगा.