अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक की लहर, अशोक नगर आवास पर अंतिम दर्शन के लिए जुटे मंत्री समेत आम लोग - Amitabh Choudhary updates
पूर्व आईपीएस Amitabh Choudhary death से पूरे राज्य में शोक की लहर है. Ranchi Ashok Nagar में अमिताभ चौधरी के आवास पर मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक और क्रिकेट प्रेमियों का तांता लगा हुआ है. सीएम हेमंत सोरेन भी अशोक नगर आकर अमिताभ चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने अमिताभ चौधरी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वे बेहद ही मिलनसार और अच्छे अफसर रहे हैं. बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि हमने झारखंड में क्रिकेट के जनक को खो दिया. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और मैथिली भाषा अभियान समिति के राज्य समन्वयक अमरनाथ झा ने कहा कि अमिताभ चौधरी का जाना मैथिल समाज के लिए बड़ी क्षति है, जिसे पाटना बेहद ही मुश्किल है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST