गोड्डा के पर्यटक स्थल और पार्को में उमड़ी भीड़, बायोडायवर्सिटी पार्क बनी लोगों की पहली पसंद - Godda News
गोड्डा में जहां एक ओर शक्तिपीठ मां योगिनी स्थान में लोगों की भीड़ जुटी, लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर साल की शुरुआत की. वहीं, गोड्डा के पर्यटक स्थल और पार्कों में भी भारी भीड़ उमड़ी. गोड्डा के बायोडायवर्सिटी पार्क में हजारों की संख्या में लोग आए (Crowd at Godda Biodiversity Park). नये साल के पहले दिन गोड्डा के पार्कों में लोगों का आना सुबह 9 बजे से शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा. लोगों की भीड़ को देखते हुए, 2 और 3 जनवरी को बायोडायवर्सिटी पार्क को सुबह से ही खोलने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि वन विभाग की ओर से निर्मित बायोडायवर्सिटी पार्क को पर्यटन के साथ ही ज्ञान संवर्धन के उद्देश्य से बनाया गया है. सिद्धो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका और तिलका मांझी विश्वविद्यालय के छात्र इस पार्क में अध्यन के लिए भी पहुंचते है. इस पार्क की खासियत है कि यहां सैकड़ों किस्म के कैक्टस, गुलाब, ग्रास के साथ-साथ मेडिसिनल प्लांट की हजारों प्रजाति को संरक्षित किया गया है. जिसका अध्यन बॉटनी के छात्र करते हैं. इस वजह से ये जैव विविधता पार्क मनोरंजन के साथ ही लोगों का शैक्षणिक विकास भी करता है. गोड्डा शहर के अलावा आस पास इलाकों से भी लोग यहां नए साल का लुत्फ उठाने पहुंचे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST