ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, नशे के साथ-साथ तस्करी में भी लिप्त हैं लड़के - झारखंड न्यूज
Published : Oct 13, 2023, 4:28 PM IST
गोड्डा में नशे का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. इसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में गोड्डा नगर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार किये गए हैं. इनके पास से भी 16 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों लड़के ना सिर्फ नशा करते हैं बल्कि ब्राउन शुगर की तस्करी में भी लिप्त हैं. गोड्डा एसडीपीओ जेपी चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कनभारा पूल के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की जिसमे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हाल के दिनों में रौतारा और आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी इस क्षेत्र में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि इस धंधे के तार बिहार के गया क्षेत्र से जुड़ा है. पिछले दिनों हुई गिरफ्तारी में इस बात का खुलासा हुआ था.