झारखंड

jharkhand

बोकारो में एटीएम तोड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

ETV Bharat / videos

'200 रुपया ही निकालेंगे बाकी हम बंद कर देंगे' ATM तोड़ने वाले चोर की ईमानदारी! - झारखंड न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 3:39 PM IST

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुख्य सड़क पर स्थित एटीएम को तोड़ते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया है. पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके साथियों के संबंध में भी जानकारी हासिल करने में जुटी है. शनिवार रात लगभग 11 बजे एक व्यक्ति निजी बैंक के एटीएम को सब्बल से तोड़ रहा था. इसी दौरान स्थानीय युवक रवि रोशन कुमार मौके से गुजर रहा था तो देखा कि एक व्यक्ति एटीएम को क्षतिग्रस्त कर रहा है. उसने एटीएम तोड़ने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 में दी. जानकारी पाकर सेक्टर 12 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कब्जे में लेकर थाना ले गई. इस बीच हिरासत में लिए गये व्यक्ति का कहना था कि वो सिर्फ 200 रुपया निकालने के लिए आया था उसके बाद वो एटीएम को बंद कर देता. पुलिस पकड़े हुए व्यक्ति से लगातार पूछताछ कर रही है हालांकि अभी तक उसकी कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. पुलिस को अंदेशा है कि वह किसी गिरोह से तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details