कोडरमा में साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, 9 अपराधी गिरफ्तार - कोडरमा में साइबर क्राइम
Published : Oct 9, 2023, 8:22 PM IST
कोडरमा पुलिस ने साइबर क्राइम के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लेनदेन के कई रजिस्टर व कई बैंकों के एटीएम और पासबुक भी बरामद हुए हैं जबकि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से तकरीबन 35000 रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं. कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों का यह गिरोह लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था. लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पहले यह ग्राहकों को अपने झांसे में लेता था और बाद में उनसे मोटी रकम ठग ली जाती थी. तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड के तीन अलग-अलग मकान में 9 साइबर अपराधी पिछले कुछ महीनो से रह रहे थे, जहां ये लोग ठगी का काम किया करते थे.