बच्चे को पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटा, कपड़े भी उतारे, वीडियो हुआ वायरल - Jharkhand news
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के गाढ़ा वसा में एक नाबालिग लड़के को पेड़ से बांध कर पीटा गया है. यही नहीं नाबालिग की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है. पिटाई के दौरान नाबालिग के पूरे कपड़े भी उतार दिए गए. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्चे को रस्सी के सहारे पेड़ में बांधा गया है और गांव की महिला के साथ पुरुष भी उसकी पिटाई कर रहे हैं. महिला द्वारा पेड़ से बांधे गये बच्चे को रिश्ते में मामा भी बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बोकारो के सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वीडियो सही है या नहीं. मारपीट की घटना कब की है ये भी साफ नहीं है. इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टी नहीं करता है.