झारखंड

jharkhand

कोडरमा में बाइक चोरी गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

Crime News Koderma: रंगेहाथ दबोचा गया बाइक चोर, निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल बरामद - झारखंड न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2023, 2:11 PM IST

कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे एक युवक को तिलैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर थाना प्रभारी विनोद आनंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ झंडा चौक के आसपास घूम रहा है. इसके बाद एक छापेमारी टीम उसकी तलाश में लग गयी. गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी आता देख युवक ब्लॉक रोड की तरफ भागने लगा तो पुलिस ने भाग रहे भाग रहे युवक को वहीं पर दबोच लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आशीष कुमार बताया और वह डोमचांच थाना क्षेत्र के लेंगरापीपर का रहने वाला है. युवक ने बताया कि यह गाड़ी चोरी की है. थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर पिछले दिनों चोरी गयी दो बाइक को बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details