VIDEO: गिरिडीह में मजदूर दिवस पर जगह जगह कार्यक्रम, भाकपा माले कहा- हक के लिए जारी रहेगा संघर्ष - झारखंड न्यूज
गिरिडीहः विश्व मजदूर दिवस पर विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन किया. कई स्थानों पर जुलूस निकाला गया. भाकपा माले ने भी मजदूरों के हक व अधिकार को लेकर बैठक, जुलूस व सभा का आयोजन किया. पार्टी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला समाहरणालय के समक्ष भी एक जुलूस निकाला गया. इससे पहले मजदूरों के मुद्दे को लेकर परिचर्चा भी की गई. इसमें मजदूरों को पूर्व में मिलने वाले अधिकार पर चर्चा हुई. यहां पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बैठी है तब से मजदूरों की हकमारी हो रही है. मजदूरों के अधिकार को कुचला जा रहा है. माले नेता राजेश यादव ने कहा कि जो लड़ाई पहले से चली आ रही है उस लड़ाई को तेज किया जाएगा. केंद्र सरकार की दमनकारी नीति को ध्वस्त किया जाएगा. दूसरी तरफ झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के मार्गदर्शन में प्राधिकार के सचिव सौरव कुमार गौतम के द्वारा मजदूरों के बीच विधिक जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन मकतपुर चौक में किया गया. यहां सचिव सौरव कुमार गौतम ने उपस्थित श्रमिकों को झालसा, रांची के द्वारा लांच किए गए प्रोजेक्ट श्रमेव वंदते तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा मजदूरों के हित एवं कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया.