झारखंड

jharkhand

construction of new Parliament House

ETV Bharat / videos

नए संसद भवन के निर्माण में झारखंड के इन दो कर्मचारियों का रहा योगदान, प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

By

Published : May 28, 2023, 12:44 PM IST

Updated : May 28, 2023, 1:48 PM IST

नई दिल्लीः नए संसद भवन का आज उद्घाटन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन कर रहे हैं. उद्घाटन दो सत्रों में हो रहा है. पहले सत्र में पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई. लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक राजदंड सेंगोल को स्थापित किया. प्रधानमंत्री ने गेट नंबर एक से संसद भवन परिसर में प्रवेश किया. उनका स्वागत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. जिन कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया उनमें दो झारखंड के हैं. वो दो कर्मचारी हैं भाई राम मुर्मू और मुजफ्फर खान. भाई राम मुर्मू ने साइट पर स्वच्छता अभियान का ख्याल रखा. जबकि मुजफ्फर खान मैकेनिक हैं. निर्माण के दौरान साइट पर जितनी भी मशीनें थीं, उनमें गड़बड़ी आने पर बनाने की जिम्मेदारी इनकी ही थी. उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर, जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे. इस अवसर पर एक सर्वधर्म प्रार्थना भी आयोजित की गई.

Last Updated : May 28, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details