झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Jamtara News: राहुल प्रकरण को लेकर जामताड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, कहा- तानाशाही रवैया नहीं करेंगे बर्दाश्त - जामताड़ा में मशाल जुलूस

🎬 Watch Now: Feature Video

Jamtara News

By

Published : Apr 5, 2023, 8:56 AM IST

जामताड़ा: राहुल प्रकरण को लेकर पूरे देश भर में कांग्रेसियों द्वारा आंदोलन तेज कर दिया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के तहत जामताड़ा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मशाल जुलूस निकाल केंद्र की भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया. हाथ में मशाल लिये कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता समर्थकों ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. केंद्र की मोदी सरकार को तानाशाही रवैये वाला बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेश के वरीय नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की जाती है. उन्हें मकान खाली करने का नोटिस दिया जाता है. कांग्रेसियों ने केंद्र पर तानाशाही का आरोप लगाया और लोकतंत्र की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार का तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details