कांग्रेस विधायक की फिसली जुबान, राहुल गांधी को स्वर्गीय कह कर किया संबोधित - इरफान अंसारी
रांची:सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता जश्न मनाने लग गए. झारखंड विधानसभा में इस जश्न में लड्डू बांटे जाने लगे. लेकिन जिनके सम्मान में कसीदे पढ़ने थे. उनके बारे में कांग्रेस नेता कुछ और ही बोल गए. दरअसल, राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी. इसी का झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी जश्न मना रहे थे. लेकिन जश्न का उत्साह ऐसा चढ़ा कि बोलते बोलते राहुल गांधी के बारे में वे कुछ ऐसा बोल गए, कि सुनने वाले सब सन्न रह गए. इरफान अंसारी ने संबोधन करते हुए राहुल गांधी को स्वर्गीय राहुल गांधी कह दिया. इसके बाद क्या था. सामने खड़े लोगों ने उन्हें उनकी गलती का एहसास भी करा दिया.