झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

बीजेपी को धोखे से सरकार बनाने में महारथ हासिल, बोकारो पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा पर बोला हमला - etv news

🎬 Watch Now: Feature Video

Imran Pratapgarhi in bokaro

By

Published : May 29, 2023, 7:22 PM IST

बोकारो: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने बोकारो कृषि मंडी स्थित कर्बला मैदान में भारत जोड़ो आंदोलन के तहत सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे. 

इस सम्मेलन के माध्यम से इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी के संदेश को बोकारो के लोगों के बीच रखा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राहुल गांधी के पैगाम को जनता के बीच ले जाने का है और कर्नाटक में इस आंदोलन का असर दिखा है. ऐसे लोगों को प्रचार प्रसार जरूरी है. उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए लोगों को अब राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए. बीजेपी मध्य प्रदेश का चुनाव हारने वाली है, साथ ही महाराष्ट्र में भी उनका सूपड़ा साफ होगा. बीजेपी को धोखे से सरकार बनाने में महारथ हासिल है, लेकिन जनता अब जाग गई है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा बोकारो में जो कार्यक्रम हुआ है, वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की तरह है. उन्होंने लोगों तक राहुल गांधी के पैगाम को पहुंचाने का काम किया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details