झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

पूजा सिंघल के पल्स अस्पताल को ईडी ने किया है अटैच, क्या है वहां की स्थिति, ईटीवी भारत ने की पड़ताल

By

Published : Dec 2, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

रांची: मनरेगा घोटाला (MNREGA scam) और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की 82.77 करोड़ की सपत्ति को प्रोविजनल रूप से अटैच कर लिया है. इसमें पल्स अस्पताल (Pulse Hospital), पल्स डायग्नोस्टिक और जमीन के दो प्लॉट शामिल हैं. फिलहाल पूजा सिंघल जेल में बंद हैं. खूंटी, चतरा और पलामू की डीसी रहते हुए पूजा सिंघल पर नाजायज आमदनी को बैंक खातों के जरिए जायज करने के लिए मनी लॉन्ड्रिग का आरोप है. ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने ईडी की कार्रवाई के बाद पल्स हॉस्पिटल का जायजा लिया. खास बात है कि रिपोर्टिंग करने के दौरान हॉस्पिटल के गार्ड्स ने अड़ंगा डालने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक संजीवनी हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के अधीन चल रहे इस हॉस्पिटल की जमीन के एक हिस्से का नेचर भुईंहरी होने की वजह से विवादों में रहा है. कुछ वर्ष पूर्व जब इसको लेकर सवाल उठे थे, तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमीन के नेचर की जांच करने को कहा था. लेकिन रसूख की वजह से बात दब गई थी. बाद में रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन ने अपर समाहर्ता से जमीन के जांच से जुड़ी फाइल मांगी थी. इसके बावजूद मामला ठंडा पड़ा रहा. बाद में ईडी की जांच में यह बात सामने आई कि अस्पताल की जमीन को पूजा सिंघल के पति अभिषेक ने आलोक सरागवी से ली थी. आलोक सरावगी ने फ्लैट बनाने के लिए नक्शा बनवाया था लेकिन उसी पर अस्पताल खड़ा कर दिया गया. ईडी की इस कार्रवाई के बाबत अस्पताल के संचालक अभिषेक झा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास कोई नोटिस नहीं आया है. फिलहाल, अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन सामान्य रूप से जारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details