झारखंड

jharkhand

Colorful lights installed during Durga Puja in Ranchi attracting people

ETV Bharat / videos

Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि में जगमग हुई राजधानी, रंग-बिरंगे लाइट लोगों को कर रहे आकर्षित - रांची न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 7:14 AM IST

रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के मौके पर लगभग सभी पंडालों ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है. पूजा समिति के द्वारा देर रात जलने वाली लाइटिंग को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है ताकि जो श्रद्धालु पहुंचे, वह लाइटिंग से आकर्षित होकर पंडाल के अंदर जरूर घुसे. सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों पर खूबसूरत आकृति के छोटे-छोटे बल्ब लगाए गए हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर स्वागत दरवाजे बनाए गए हैं ताकि लोग पंडाल में घुसने से पहले ही साज सज्जे को देखकर रोमांचित हो जाएं. रांची की बरियातू पूजा समिति, बांधगाड़ी पूजा समिति, कोकर पूजा समिति सहित विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा किए गए इंतजाम से देर रात भी दिन जैसा दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details